लाल किताब में व्यक्ति की जन्म तिथि व समय के आधार पर कुंडली या वर्ष कुंडली आदि बनाकर
ग्रहानुसार उपाय सुझाये जाते हैं परंतु जिन व्यक्तियों की अपनी कोई जन्म तिथि नहीं है या उनकी
जन्मकुंडली नहीं है, उनके लिये भी लाल किताब में उनकी परेशानियों का हल है। इस लेख में
व्यापार, नौकरी, स्वास्थ्य, धन, तनाव आदि विषयों से संबंधित लाल किताब के ऐसे ही कुछ लोकप्रिय
व लाभदायक उपाय दिये जा रहे हैं जो जन्मकुंडली के बिना भी किये जा सकते हैं।
संजय बुद्धिराजा | 15-Oct-2015
Views: 24615