रागुआज लगभग प्रत्येक इंसान अपने पुत्र व पुत्री के विवाह में लाखों, करोड़ों रुपये खर्च कर देते हैं, उसके बावजूद भी विवाह के कुछ माह के उपरांत शादीशुदा जोड़ा कोर्ट में होता है तलाक की अर्जी लिए। आखिर क्या वजह है कि इतनी संपन्नता के विवाह उपरांत भी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता है। तलाक क्यों होते हैं, क्या कारण है, आखिर क्या वजह होती है कि वैवाहिक जीवन तलाक तक आ जाता है। आइए देखने की कोशिश करते हैं ज्योतिष के आइने से...
बालकिशन भारद्वाज | 01-Jan-2014
Views: 12912