इस भाग-दौड़ की दुनिया में
आधुनिकता, वैज्ञानिकता,
तकनीकी सेंसर की
चकाचैंध से परिपूर्ण इस
विश्व में नवयुवक और
नवयुवतियां अज्ञानता,
अनभिज्ञता के अंधेरे में
गुम होकर ऐसे कदम उठा
लेते हैं जिससे उनका
अनमोल जीवन नारकीय,
कष्टप्रद और वीभत्स बन
जाता है और बाद में
पश्चात्ताप के अलावा उनके
हाथ कुछ नहीं लगता। ऐसे
में यदि हम ज्योतिष का
सहारा लेकर जीवनसाथी
का चुनाव करें तो हम
अपने जीवन को सुखद
एवं खुशहाल बना सकते
हैं।
ओम प्रकाश दार्शनिक | 15-Jun-2016
Views: 10405