
ज्योतिष शास्त्र में मूक प्रश्न
प्रश्न शास्त्र ज्योतिष की वह
अभिन्न विधा है, जिसकी सिद्धि
के पश्चात एक ज्योतिर्विद किसी
जातक के मन में उठ रहे प्रश्नों
को तथा प्रश्न संबंधी समाधान को
सरलता पूर्वक ज्ञात कर सकता है।
प्रश्न शास्त्र के अंतर्गत प्रश्न क्या
है, मुष्टिगत वस्तु का रंग क्या है,
घर से बाहर गए व्यक्ति का आगमन
कब होगा, मुकद्दमे में जीत होगी या
हार, शत्रु कब पैदा होंगे, व्यापार
में लाभ-हानि, अन्न के भावों में
उतार-चढ़ाव, चोरी हुई वस्तु की
जानकारी, चोर स्त्री है या पुरुष,
चोर घर का है या बाहर का, चोर
का स्वरुप आदि विषयों पर प्राचीन
ज्योतिर्विदों ने कई योगायोग बताये
हैं।
चिराग व्यास | 15-Jun-2017
Views: 13886