
मिथुन में गुरु का गोचर
गोचरगुरु 31 मई 2013, 6:49, धनिष्ठा नक्षत्र, सप्तमी तिथि, शुक्रवार, ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष, बव करण में वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। मिथुन राशि में गुरु 19 जून 2014, 8:47 तक रहेंगे। गुरु मिथुन राशि में प्रवेश करते ही 6 जून 2013 को 23:52 पर अस्त हो जायेंगे और 2 जुलाई 2013 को 22:53 तक अस्त रहेंगे। ये 7 नवम्बर 2013 को 10:33 पर वक्री होंगे एवं 6 मार्च 2014 को 16:12 पर पुनः मार्गी होंगे। गुरु का शुक्र की राशि से बाहर आकर, मिथुन राशि में जाना कुछ लोगों के लिए विवाह, संतान, ऊच्च शिक्षा, मजबूत आर्थिक स्थिति और मांगलिक शुभता का उपहार लेकर आयेगा। गुरु की शुभता से संतान की प्रतीक्षा कर रहे लोगों का घर खुशी की किलकारियों से गँूज उठेगा, तो कुछ के जीवन में विवाह की शहनाइयों से एक नए जीवन की शुरूआत होगी।
डॉ. अरुण बंसल | 01-Jan-2014
Views: 16979