वैदिक ज्योतिष में मेडिकल
ज्योतिष का अत्यधिक महत्वपूर्ण
स्थान माना गया है। इसके द्वारा
व्यक्ति की जन्म कुंडली से उसके
स्वास्थ्य का आकलन बेहतर तरीके
से किया जा सकता है। कई बार
चिकित्सक जातक की बीमारी को
ढूंढ़ ही नहीं पाते हैं। ऐसे में एक
कुशल ज्योतिषी जन्मकुंडली का
भली-भांति निरीक्षण करके बीमारी
का अंदाजा लगा सकता है कि शरीर
के किस भाग में पीड़ा नजर आती
है, आज के इस लेख के माध्यम से
हम मधुमेह के संबंध में बात करेंगे
कि जन्मकुंडली के वे कौन से योग
हैं जिनके आधार पर यह कहा जा
सकता है कि व्यक्ति को मधुमेह की
बीमारी हो सकती है।
राजेंद्र शर्मा ‘राजेश्वर’ | 15-Jun-2017
Views: 6513