मंगली होना दोष नहीं, बल्कि योग है: सामान्यतः मांगलिक पत्रिका वाले जातक प्रतिभा संपन्न होते हैं तथा उनमें विशेष गुण पाये जाते हैं। मांगलिक होने का विशेष गुण यह है कि जातक किसी भी कार्य को पूर्ण लगन एवं निष्ठा से करता है। आईये इसे विभिन्न लग्नों में देखने का प्रयास करते हैं
मनोज कुमार शुक्ला | 15-Aug-2015
 Views: 38549