वर्ष 2016 बाॅलीवुड के लिए विशेष रहा। इस साल की कुछ सफल फिल्में हाऊसफुल 3 (अक्षय कुमार स्टारर), एयरलिफ्ट (अक्षय कुमार स्टारर), बागी (टाईगर श्राॅफ), नीरजा (सोनम कपूर), बाजीराव मस्तानी (रणबीर सिंह व दीपिका पादुकोण), फैन (शाहरुख खान) और सबसे सुपर हिट मूवी सुल्तान (सलमान खान) रही। नववर्ष 2017 का सूरज किरणें बिखेरने ही वाला है। जब 2016 की अंतिम रात्रि अर्थात् 2017 की पूर्व संध्या पर सारा बाॅलीवुड सांसंे थामे आने वाले वर्ष का इंतजार कर रहा होगा कि 2017 का नया साल बाॅलीवुड जगत की किस हस्ती को अर्श से फर्श और किसे फर्श से अर्श पर लेकर आएगा। आने वाला 2017 नाम, सफलता की रोशनी से किस स्टार को चकाचैंध करेगा और किसे 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए अभी और प्रतीक्षा कराएगा। नए साल की दस्तक सिने जगत के हीरो-हीरोईनों के लिए कैसी रहेगी। आईये जानें कि नये साल में किस सितारे के तारे कैसे रहने वाले हैं?
फ्यूचर पाॅइन्ट | 15-Jan-2017
 Views: 6558