शाबर मंत्र आम ग्रामीण
बोल-चाल की भाषा में ऐसे
अचूक एवं स्वयंसिद्ध मंत्र हैं
जिनका प्रभाव अचूक होता है।
शाबर मंत्र शास्त्रीय मंत्रों की
भांति कठिन नहीं होते तथा
ये हर वर्ग एवं हर व्यक्ति के
लिए प्रभावशाली हैं जो भी इन
मंत्रों का लाभ लेना चाहता है।
थोड़े से जाप से भी ये मंत्र
सिद्ध हो जाते हैं तथा अत्यधिक
प्रभाव दिखाते हैं। इन मंत्रों
का प्रभाव स्थायी होता है तथा
किसी भी मंत्र से इनकी काट
संभव नहीं है। परंतु ये किसी
भी व्यक्ति द्वारा प्रयोग किए
गए अन्य शक्तिशाली मंत्र के
दुष्प्रभाव को आसानी से काट
सकते हैं। शाबर मंत्र सरल
भाषा में होते हैं तथा इनके
प्रयोग अत्यंत सुगम होते हैं।
शाबर मंत्र से प्रत्येक समस्या
का निराकरण सहज ही हो
जाता है। उपयुक्त विधि के
अनुसार मंत्र का प्रयोग करके
स्वयं, परिवार, अपने मित्रों
तथा अन्य लोगों की समस्याओं
का समाधान आसानी से कर
सकते हैं।
ब्रजकिशोर शर्मा ‘ब्रजवासी’ | 01-Jan-2014
Views: 18108