For Any Query About Software
Call: +91-9773650380(Anil)

All Articles

Read Articles in English
futurepoint-articles

सामान्य अंकों की गणना

विशिष्ट अंकों के अलावा भी कुछ अंक होते हैं जिन्हें पाइथागोरियन अंक ज्योतिष में सामान्य अंकों की संज्ञा दी जाती है। ये अंक जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है विशिष्ट अंकों की तरह महत्वपूर्ण तो नहीं होते फिर भी इनके महत्व को नकारा नहीं जा सकता। ये अंक एक संशोधक की भूमिका निभाते हैं तथा महत्वपूर्ण स्थानों पर उपस्थित विशिष्ट अंकों के साथ मिलकर उन्हें सकारात्मक अथवा नकारात्मक रूप से प्रभावित करते हैं। इनकी गणना तथा विशिष्ट अंकों के साथ इनका समक्रमण एक सही तस्वीर पेश करने में सक्षम होता है जिससे फलकथन के दौरान एक सही निष्कर्ष तक पहुंचने में आसानी होती है।