For Any Query About Software
Call: +91-9773650380(Anil)

All Articles

Read Articles in English
futurepoint-articles

राशि -ग्रह-नक्षत्र के अनुसार रुद्राक्ष धारण

वर्तमान समय में शुद्ध एवं दोषमुक्त रत्न बहुत कीमती हो चले हैं, जिससे वे जनसाधारण की पहुंच से बाहर है। अतः विकल्प के रूप में रूद्राक्ष धारण एक सरल एवं सस्ता उपाय है। ग्रह राशि नक्षत्र के अनुसार रूद्राक्ष धारण का संक्षिप्त विवरण यहां प्रस्तुत है।

futurepoint-articles

विशिषट अंकों की गणना-2(परिघटना अंक)

पिछले अंक में महत्वपूर्ण विशिष्ट अंकों की गणना की विधि की चर्चा की गई तथा उनकी व्याख्या किस प्रकार की जाती है, उदाहरण के द्वारा समझाया गया। इसी कड़ी में इस अंक में एक और महत्वपूर्ण विशिष्ट अंक परिघटना अंक की गणना की विधि तथा उनकी व्याख्या आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं।

futurepoint-articles

विशिष्ट अंकों की गणना-3

पिछले दो अंकों में महत्वपूर्ण विशिष्ट अंकों की गणना की विधि एवं उनकी व्याख्या की विधि की सविस्तार चर्चा की गई। इस अंक में भी पाइथागोरियन अंक ज्योतिष में अति विशिष्ट श्रेणी में माने जाने वाले अंकों की गणना की विधि एवं उनकी व्याख्या प्रस्तुत की जा रही है। इस अंक में हम मुख्ययतया व्यक्तित्व अंक, कलश अंक एवं चुनौती अंक की चर्चा कर रहे हैं। सर्वविदित है कि अंक हमारे जीवन में अति महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं तथा हमारे आसन्न भविष्य की रूपरेखा तय करते हैं। अतः जरूरत है कि हम अंकों की भाषा को समझें तथा उनके निर्देश से अपने जीवन को सही दिशा प्रदान करें।