
आप और आपका नववर्ष संकल्प 2017
मित्रों एक वर्ष और बीत गया,
फिर आया है वर्ष नया,
हम सब अगले साल भी करेंगे
कोई न कोई भूल जरुर,
आओ सोचें किस प्रकार हमारा
नववर्ष शुभ हो।
आज नववर्ष में हम सब ये
संकल्प करें, सबके हित के
साथ स्वहित का भी रखें
ख्याल।
नया साल अपने साथ ढेर सारी उमंग, जोश, उत्साह के साथ-साथ नई आशाएं व वादे लाता है। नए
साल पर हम सब कोई न कोई संकल्प अवश्य लेते हैं जिससे कि हमारे जीवन और भाग्य दोनों में
सुधार हो सके। यह तय है कि सितारे और राशियां हमारा जीवन और भाग्य निर्धारित करते हैं। आने
वाला प्रत्येक वर्ष हमारे सामने नई चुनौतियां और सफलताएं लेकर आता है। आने वाले साल में
आपको नई उम्मीदें, इच्छाएं और इरादे मिलें ऐसी आशा है। पूरे साल आपको सुख, शांति और
सद्भाव मिले। आने वाले साल में आपको अच्छी सेहत, खुशियां और आनंद मिले। मार्ग में आने
वाली बाधाओं को केवल नए साल के संकल्प के द्वारा ही दूर किया जा सकता है। आप चाहे
घर-परिवार की जिम्मेदारियों को कुशलता से निभाने वाली एक कुशल गृहिणी हों या जीवन के अन्य
किसी क्षेत्र में अपने सपनों को पूरा करने के लिए अग्रसर संघर्षरत महिला, आज हम आपको
आपकी जन्मराशि के अनुसार नए साल का संकल्प बता रहे हैं। यदि आप इनका पालन करती हैं
तो निश्चित रुप से आप अपना जीवन और भाग्य दोनों बदल सकती हैं।
तन्वी बंसल | 15-Jan-2017
Views: 6339