For Any Query About Software
Call: +91-9773650380(Anil)

All Articles

Read Articles in English
futurepoint-articles

आप और आपका जीवनसाथी

प्रस्तुत लेख में अपने बारे में जानने के लिए अपने लग्न अनुसार पढ़ें। यदि लग्न न मालूम हो तो चन्द्र राशि अनुसार पढे़ं। यह भी न मालूम हो तो जन्म तारीख अनुसार सूर्य राशि ज्ञात कर लेख पढ़ें । लग्न जो कि जन्म तारीख, समय व स्थान पर निर्भर करता है आपकी छवि को 100 प्रतिशत चरितार्थ करता है जबकि चन्द्र राशि जो केवल जन्म तारीख पर निर्भर करती है केवल 50 प्रतिशत और सूर्य राशि जो केवल जन्म माह पर निर्भर करती है केवल 25 प्रतिशत छवि को दर्शाती है।

futurepoint-articles

आप और आपका नववर्ष संकल्प 2017

मित्रों एक वर्ष और बीत गया, फिर आया है वर्ष नया, हम सब अगले साल भी करेंगे कोई न कोई भूल जरुर, आओ सोचें किस प्रकार हमारा नववर्ष शुभ हो। आज नववर्ष में हम सब ये संकल्प करें, सबके हित के साथ स्वहित का भी रखें ख्याल। नया साल अपने साथ ढेर सारी उमंग, जोश, उत्साह के साथ-साथ नई आशाएं व वादे लाता है। नए साल पर हम सब कोई न कोई संकल्प अवश्य लेते हैं जिससे कि हमारे जीवन और भाग्य दोनों में सुधार हो सके। यह तय है कि सितारे और राशियां हमारा जीवन और भाग्य निर्धारित करते हैं। आने वाला प्रत्येक वर्ष हमारे सामने नई चुनौतियां और सफलताएं लेकर आता है। आने वाले साल में आपको नई उम्मीदें, इच्छाएं और इरादे मिलें ऐसी आशा है। पूरे साल आपको सुख, शांति और सद्भाव मिले। आने वाले साल में आपको अच्छी सेहत, खुशियां और आनंद मिले। मार्ग में आने वाली बाधाओं को केवल नए साल के संकल्प के द्वारा ही दूर किया जा सकता है। आप चाहे घर-परिवार की जिम्मेदारियों को कुशलता से निभाने वाली एक कुशल गृहिणी हों या जीवन के अन्य किसी क्षेत्र में अपने सपनों को पूरा करने के लिए अग्रसर संघर्षरत महिला, आज हम आपको आपकी जन्मराशि के अनुसार नए साल का संकल्प बता रहे हैं। यदि आप इनका पालन करती हैं तो निश्चित रुप से आप अपना जीवन और भाग्य दोनों बदल सकती हैं।

futurepoint-articles

आप और आपका फिटनेस मंत्र

उपरोक्त लेख में अपने बारे में जानने के लिए अपने लग्न अनुसार पढ़ें। यदि लग्न न मालूम हो तो चन्द्र राशि अनुसार पढे़ं। यह भी न मालूम हो तो जन्म तारीख अनुसार सूर्य राशि ज्ञात कर लेख पढ़ें । लग्न जो कि जन्म तारीख, समय व स्थान पर निर्भर करता है आपकी छवि को 100 प्रतिशत चरितार्थ करता है जबकि चन्द्र राशि जो केवल जन्म तारीख पर निर्भर करती है केवल 50 प्रतिशत और सूर्य राशि जो केवल जन्म माह पर निर्भर करती है केवल 25 प्रतिशत छवि को दर्शाती है।

futurepoint-articles

आप और आपका बिजनेस

महिलाओं के लिए बिजनेस के क्षेत्र में कदम रखना आज के समय में कोई नई बात नहीं है। आज महिलायें घर-परिवार की जिम्मेदारियों के साथ-साथ अपना बिजनेस भी सफलता से चला रही हैं। यदि आप अपना बिजनेस शुरु करने जा रही हंै या फिर करना चाहती हैं तो इसमें आपकी राशि आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। हम जानते हंै कि ग्रह और नक्षत्रों को ध्यान में रखते हुए जब कोई व्यापार किया जाए तो व्यापार में विशेष सफलता प्राप्त होती है। इसी प्रकार व्यापार का चयन करने में भी जन्मराशि की भूमिका अहम होती है। अतः जब भी आप अपना कार्य आरम्भ करें तो आपके लिए उत्तम रहेगा कि आप अपनी राशि और ग्रहों के अनुसार ही इसका निर्धारण करें। इससे आपका व्यापार लम्बे समय तक आपको लाभ देगा और बाधारहित रहेगा। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपकी राशि के हिसाब से कौन-सा बिजनेस आपके लिए बेहतर होगा।

futurepoint-articles

आप और आपका मनचाहा उपहार

यूं तो प्रायः सभी स्त्रियों को तोहफे/उपहार पाना अच्छा लगता है जिसकी वजह सिर्फ उस वस्तु की विशेषता ही नहीं बल्कि उससे जुड़ी संवेदनाओं का दिल को छूना होता है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि स्त्री हृदय प्रायः पुरुषों से कहीं अधिक भावुक और उदार होता है। मनोकामनाओं और भावनाओं से परिपूर्ण यह हृदय कई बार किसी छोटी से छोटी चीज पर भी इतना लुभा जाता है कि मानो जिंदगी भर की खुशियां उसी में भरी हों। खास बात तब हो जाती है जब यह तोहफा किसी खास ने दिया हो जैसे प्रेमी, पति, बच्चे, माता-पिता, भाई-बहन, प्रिय मित्र इत्यादि। खास उपलक्ष्य जैसे करवा चैथ पर हर स्त्री पति द्वारा कुछ न कुछ भेंट की चाह रखती हैं। मनोनुकूल उपहार पाकर जहां एक ओर वस्तु की सराहना होती है वहीं इस बात पर भी स्त्री हृदय अत्यधिक गर्व महसूस करता है और भाव विभोर हो उठता है कि उसके पति उसको कितना समझते हैं। आइए जानते हैं ज्योतिष अनुसार किस लग्न/राशि की क्या है पसंद (यह लेख खासतौर पर पतियों को समर्पित है ताकि वे अपनी पत्नी की लग्न/राशि जानकर उसके अनुसार उपहार देकर उन्हें इस करवाचैथ में खुशी प्रदान करें)।

futurepoint-articles

आप और आपका मनपसंद संगीत

मधुर संगीत प्रायः हर दिल को छूने की क्षमता रखता है। ये बात तो हम सभी जानते हैं कि महिलाएं पुरूषों की तुलना में अधिक भावुक होती हैं और शायद इसीलिए संगीत जैसे सौम्य विषय में इनकी रूचि और जुड़ाव अधिक होता है। किसी न किसी प्रकार का संगीत हर स्त्री जातक को प्रिय होता है, कोई 2-4 गीत सभी को इतने पसंद होते हैं कि इनके सुनाई पड़ते ही बस ध्यान उन्हीं की तरफ चला जाता है और मन उस गीत की धुन में ऐसा डूब सा जाता है कि कुछ पलों के लिए मानो हम एक अलग ही दुनिया में पहुंच जाते हैं।

futurepoint-articles

आप और आपका रीडिंग स्टाइल

किसी ने सच ही कहा है कि बातचीत करने में वही व्यक्ति कुशल है जो अध्ययन करता हो, चिंतन करता हो, मनन करता हो, सुनता हो, जिसके अपने भी कुछ विचार हों अतः जिसके पास कहने के लिए कुछ हो। इससे स्पष्ट होता है कि अध्ययन व्यक्ति विशेष के व्यक्तित्व विकास में अत्यधिक महत्व रखता है। हर व्यक्ति की अपनी अलग रुचि व विशेषता होती है और वह लग्न/राशि के प्रभाव से अध्ययन के लिए विभिन्न प्रकार के साहित्य का चयन करता है। महिलाओं का अध्ययन के प्रति स्वाभाविक रूझान होता है। 75 प्रतिशत महिलाएं अध्ययन की शौकीन होती हैं तथा जहां कहीं से भी कुछ नया सीखने जानने को मिलता है तो उसे शीघ्र ही ग्रहण करना चाहती हैं। आइए जानें विभिन्न लग्न/राशि की महिलाओं का प्रिय साहित्य व रीडिंग स्टाइल ....

futurepoint-articles

आप और आपका वैकेशन स्टाईल

आज की भागती दौड़ती जिंदगी में वैकेशन की बहुत महत्ता है। कई महीनों से एक ही रूटीन दिनचर्या और व्यस्तता के बाद जब कभी किसी वैकेशन पर जाने का मौका मिलता है तो मानो रोम-रोम खिल उठता है। एक अन्दरूनी ताजगी महसूस होती है। परंतु वैकेशन के विषय में खास बात यह है कि हर किसी को अलग-अलग तरह की जगहों पर घूमना पसंद आता है। जिस तरह ज्योतिष से जिंदगी के दूसरे पहलू जैसे-प्यार, कामकाज और अन्य विषयों के बारे में व्यक्ति की सोच और पसंद का पता लगाया जा सकता है, उसी प्रकार से व्यक्ति की वैकेशन की च्वाइस के बारे में भी बताया जा सकता है।

futurepoint-articles

आप और आपका वैलेंटाईन डे

वैसे तो हमें अपने प्रेम, अपनी भावनायें अपने प्रिय के सामने अभिव्यक्त करने के लिए किसी खास दिन का इंतजार नहीं करना चाहिए। जीवन का हर दिन ‘वैलेंटाईन डे’ की तरह खास और प्यार से भरा होना चाहिये। लेकिन जैसे किसी पौधे को फलने-फूलने के लिए खाद और पानी देना होता है, वरना पौधे मुरझाने लगते हैं, ठीक उसी प्रकार रिश्तों को भी प्रेम रूपी पानी से सींचते रहना चाहिए। समय-समय पर अपने प्रेमी/पार्टनर के सामने अपने प्यार का इजहार करना जरूरी होता है और खासकर प्रेम पर्व वैलेन्टाइन डे पर। प्रेम का इजहार करने में तोहफे की भी अहम भूमिका होती है। इसे भावनाओं को सामने रखने का एक बहुमूल्य तरीका कहा जा सकता है। प्रेम हृदय की एक ऐसी अनुभूति है जो हमें ईश्वर की ओर से उपहार स्वरूप प्राप्त होती है। इस आलेख के माध्यम से हम आपको आज बताने जा रहे हैं कि अपनी राशि के अनुसार आप किस तरह मनाना चाहेंगे अपना यह प्रेम पर्व ‘वैलेंटाईन डे’।

futurepoint-articles

आप और आपका शाॅपिंग स्टाइल

यूं तो हम महिलाओं का दिल शाॅपिंग से कभी नहीं भरता पर जब बात दीपावली और त्योहारों के मौसम की आ जाय तो यह इच्छा और तीव्र हो जाती है। हर स्त्री के मन में शाॅपिंग की एक लंबी लिस्ट सी तैयार होने लगती है। अपनी-अपनी सामथ्र्य और पसंद के अनुसार हर उम्र और वर्ग की महिला कभी न कभी शाॅपिंग करने की एक अलग सी उत्कंठा महसूस करती हैं। कुछ को विंडो शाॅपिंग का बेहद शौक होता है तो कुछ सिर्फ जरूरत का सामान लेने के लिए ही बाजार जाना पसंद करती हैं। कुछ महिलाएं कई दुकानें छांट कर चीज का चुनाव करती हैं जबकि कुछ अपनी पसंदीदा दुकानों से ही शाॅपिंग करती हैं।