आधुनिक युग में अच्छी शिक्षा के महत्व एवं अनिवार्यता से कोई भी अनभिज्ञ नहीं है। शिक्षा के बिना जीवन
अधूरा है। वर्तमान समय में न केवल पारिवारिक उत्तरदायित्वों का वहन करने के लिए वरन् राजकीय सेवाओं,
उद्योगों, व्यवसायों, घरेलू उद्यमों में सफलता प्राप्त करने तथा राजयोगों का स्वयं लाभ प्राप्त करने के लिए
अच्छी शिक्षा का होना अनिवार्य है।
प्रस्तुत लेख में बालक या बालिका को मेधावी बनने के, अच्छी शिक्षा प्राप्त करने एवं विद्या में बाधा निवारक
संबंधी कुछ शास्त्रोक्त उपाय पाठकों के लाभार्थ प्रस्तुत किए जा रहे हैं, जो अचूक एवं अत्यंत प्रभावशाली एवं
आजमाए हुए हैं। इनका प्रयोग करने पर अपने पुत्र या पुत्री को अत्यंत मेधावी बनाया जा सकता है, इसमें
कोई संदेह नहीं है तथा विद्या में बाधक कारणों को भी अत्यंत सरलता के साथ दूर किया जा सकता है। इन
उपायों को पूर्ण श्रद्धा-विश्वास के साथ नियमानुसार प्रयोग करने पर पूर्ण लाभ प्राप्त होता ही है।
राजेंद्र शर्मा ‘राजेश्वर’ | 15-Mar-2016
Views: 13322