नये साल में ग्रहों व नक्षत्रों
का प्रभाव हम पर किस
प्रकार का होगा? हम क्या उपाय
करें कि नववर्ष हमारे लिये मंगलकारी हो - यह उत्सुकता
हम सभी में, नववर्ष आने से पहले ही जन्म ले लेती है।
नये साल में हमें अनेक विपदाओं व अशुभताओं का भी
सामना करना पड़ सकता है। ग्रह व नक्षत्र तो शुभ व
अशुभ दोनांे प्रकार के फल देंगे परंतु अशुभता को हम
अपने जीवन में कैसे स्थान दे सकते हैं। शुभता तो हम
सभी को स्वीकार्य है जबकि अशुभता व परेशानियों से
बचने की हम सभी कोशिश करते हैं। किसी को तो
सफलता मिल जाती है परंतु अधिकांश उचित उपाय ढूंढ़ते
ही रह जाते हैं। आईये हम जानते हैं कि नववर्ष 2017
में शुभता में वृद्धि व अशुभता का नाश किन उपायों से
किया जा सकता है।
संजय बुद्धिराजा | 15-Jan-2017
Views: 6723