चुनाव से पूर्व भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित प्रधानमंत्री पद के 
उम्मीदवार श्री नरेंद्र मोदी चुनाव भारी बहुमत से जीत कर पार्टी के 
आशाओं पर खरा उतरे। दिनांक 26-5-2014 सायं 6.04 बजे शपथ 
ग्रहण समारोह शुरू हुआ। सर्वप्रथम श्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण की।
ज्योतिष के संहिता भाग में देश, राजा, भूकंप, बाढ़, युद्ध या किसी अन्य 
आपदा के संबंध में भविष्यवाणी करने का निर्देश है। सिंहासन चक्र राज 
सिंहासन से संबंधित है। इस पद्धति से राजा के संबंध में भविष्यवाणी की 
जाती है। जैसा नाम वैसा कार्य। प्रजातांत्रिक देश में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री 
एवं मुख्यमंत्री ही राजा है। उन्हें ही प्राचीन काल के राजाओं जैसी सुविधा 
प्राप्त है।
एस. बी. आर मिश्र | 15-Sep-2014
 Views: 9359